top of page
Smiley Face.jpeg

अपनी इज्जत करो, आप सबसे अलग हो

एक आदमी बाबा नानक जी के पास गया, और उनसे पुछा :

 

मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?

 

नानक ने उसे एक पथ्थर दिया और कहा : जा और इस पथ्थर का मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान रखना पथ्थर को बेचना नही है I

 

वह आदमी पथ्थर को बाजार मे एक संतरे वाले के पास लेकर गया और बोला : इसकी कीमत क्या है?

 

संतरे वाला चमकीले  पथ्थर को देख कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे मुझे दे जा"

आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले पथ्थर  को देखा और कहा- "एक बोरी आलू ले जा और इस पथ्थर को मेरे पास छोड़ जा"

आगे एक सोना बेचने वाले के पास गया उसे  पथ्थर दिखाया सुनार उस चमकीले पथ्थर को देखकर बोला, "50 लाख मे बेच दे" l

 

उसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे..

उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू ने इसे बेचने से मना किया है l

 

आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया उसे पथ्थर दिखायाl जौहरी ने जब उस बेसकीमती रुबी को देखा, तो पहले उसने रुबी के पास एक लाल कपडा बिछाया फिर उस बेशकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका l

फिर जौहरी बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती रुबी? सारी कायनात, सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"

वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे बाबा नानक जी  के पास आया l अपनी आप बिती बताई और बोला
"अब बताओ भगवान, मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?

 

नानक  बोले :

संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत "12 संतरे" की बताई l

सब्जी वाले के पास गया उसने इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l

आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l
और
जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l

अब ऐसा ही मानवीय जीवन का मूल्य भी है l तू बेशक हीरा है..!!


लेकिन,


सामने वाला तेरी कीमत, अपनी औकात - अपनी जानकारी -  अपनी हैसियत से लगाएगा।।

घबराओ मत दुनिया में, तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।

Respect Yourself,
Because, You are very Unique!

bottom of page